भारत के लिए उड़ान भरने से पहले मार्नस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया जिसमे उन्होंने अपनी क्रिकेट किट के साथ साथ अपने बैग में कई कॉफ़ी के पैकेट भी रखे हुए थे। इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, बस कुछ किलो कॉफी भी अपने रास्ते पर है अंदाजा लगाओ इसमें कितने बैग होंगे?"
उनके बैग में कितने किलो कॉफ़ी है यह तो वही जानते हैं लेकिन उनके पोस्ट को देख कर यह अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि मार्नस कॉफ़ी के काफी शौक़ीन हैं। उनके इस ट्वीट पर कई रिएक्शन आए उनमे से एक था भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक का। दिनेश कार्तिक ने लाबुशाने के ट्वीट को देख उसपर कमेंट करते हुए कहा "आपको भारत में भी बहुत शानदार कॉफी मिलेगी दोस्त।" इसके साथ उन्होंने एक मुस्कुराता हुआ इमोजी भी शेयर किया है।