मियांदाद ने सट्टेबाजी में शामिल क्रिकेटरों को फांसी की सजा देने की मांग की

शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (22:35 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को सट्टेबाजी (मैच फिक्सिंग) में शामिल क्रिकेटरों को फांसी की सजा देने की मांग की।
 
पाकिस्तान में पिछले कई वर्षो से खेलों में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग (मैच के किसी क्षण की सट्टेबाजी) का काफी चलन रहा है, जहां बड़ी संख्या में क्रिकेटर इस में संलिप्त पाए गए है। 
 
मियांदाद ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘स्पॉट-फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ी को फांसी दी जानी चाहिए क्योंकि यह किसी को जान से मारने के समान है। इसलिए सजा भी उसी तर्ज पर होनी चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी