उन्होंने कहा कि यदि हम ऐसी टीम से हार सकते हैं जिसमें उसके मुख्य खिलाड़ी ही नहीं हैं, तो हम खुद को नंबर 1 कहने के हकदार नहीं हैं। मिसबाह ने कहा कि मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। यह काफी निराशाजनक है और हम बहुत खराब खेले, लेकिन इसी टीम ने हमें बुलंदियों तक पहुंचाया था। यदि आप मुझे दोषी मानते हैं तो मैं 10 दिन पहले ही आया हूं।