वनडे और T20I के कप्तान बने मिचेल सैंटनर, यह कहा कीवी स्पिनर ने (Video)

WD Sports Desk

बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (12:42 IST)
बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर को बुधवार को केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड का सफेद गेंद के प्रारूप का कप्तान चुना गया। विलियमसन ने जून में टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ दिया था।न्यूजीलैंड के लिये 243 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सेंटनेर वनडे और टी20 टीम के कप्तान होंगे । वह 24 टी20 और चार वनडे में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।वह श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर के आखिर में शुरू हो रही टी20 और वनडे श्रृंखला से कमान संभालेंगे।

सेंटनेर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ यह बड़े सम्मान की बात है। बचपन से न्यूजीलैंड के लिये खेलने का सपना देखा था और दो प्रारूप में टीम की कप्तानी करना खास है।’’न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा ,‘‘ मिचेल टीम मैन है और खेल के हर पहलू में मोर्चे से अगुवाई करता है। वह काफी शांत रहता है और ड्रेसिंग रूम में उसका काफी सम्मान है।’’

“It’s a huge honour and a privilege.”

Hear from Mitchell Santner on his appointment as the new BLACKCAPS white ball captain  #CricketNation pic.twitter.com/dxWKij1f5Z

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 17, 2024
गौरतलब है कि केन विलियमसन ने काफी पहले टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी इसके बाद टिम साउदी को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिली थी। लेकिन श्रीलंका दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी टॉम लैथम के हाथों में चली गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी