कमेंटेटर स्टार्क ने हार पर कप्तान पत्नी हीली से पूछा सवाल, वीडियो हुआ वायरल

WD Sports Desk

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (20:02 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद सवाल पूछा जो खासा वायरल हुआ। गौरतलब है कि दोनों ही पति पत्नि है। वीडियो में मिचेल स्टार्क एलिसा हीली के गेंदबाजों की लाइन और लेंग्थ पर सवाल पूछ रहे थे और उनकी पत्नी ने कहा कि यह अति आलोचना है।

Mitch Starc tried to ask Alyssa Healy what he must have thought was a good question...

And Healy was having none of it  #AUSvSA pic.twitter.com/TzZvzLYeag

— 7Cricket (@7Cricket) February 7, 2024
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने डीएलएस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बुधवार को वर्षा बाधित मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय में डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस पद्धति) के अनुसार 84 रनों से हरा दिया है।आज यहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण महिला टीम ने वर्षा बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरीज़ान काप ने सर्वाधिक 75 रन बनाये। अन्नेका बोश 44 रन, तेजमिन ब्रिट्स 21रन, सुने लूस 19 रन, नडीन डी क्लर्क 14 रन बनाकर आउट हुये। क्लोई ट्राइऑन 37 रन और एलिज़ मारी मार्क्‍स दो रन पर नाबाद रही।

230 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर ही एलिसा हीली और बेथ मूनी के विकेट गंवा दिये। 58 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। फ़ीबी लिचफ़ील्ड 14 रन, अलिसा हीली चार रन, बेथ मूनी शून्य, तालिया मैक्ग्रा 22 रन, एलिस पेरी दो रन, ऐनाबेल सदरलैंड एक रन, एश्ली गार्डनर 35 रन, अलाना किंग शून्य, मेगन शूट एक रन बनाकर आउट हुई। किम गार्थ 42 रन बनाकर नाबाद रही। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 29.3 ओवर में 149 रन पर समेट दिया।दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरिजाने कैप ने तीन विकेट हासिल लिये। अयांदा हलुबी, एलिज मारी मार्क्स, नादिने डी क्लेर्क और क्लोए ट्रोएन ने 2-2 विकेट मिले।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी