क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे स्टार्क, आज 1 वोट से जीत लिया एलन बॉर्डर मेडल

शनिवार, 29 जनवरी 2022 (15:17 IST)
कैनबरा: सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में पहला एलेन बॉर्डर पदक मिला जबकि एशले गार्डनर ) बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज क्रिकेटर बन गई। स्टार्क को तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया। वह 22 साल में यह पुरस्कार जीतने वाले पांचवें गेंदबाज है। गार्डनर ने भी पहली बार यह पुरस्कार जीता। वह ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट में सर्वोच्च पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज खिलाड़ी हैं।

गार्डनर ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह पुरस्कार जीतूंगी। जब इसकी घोषणा हुई तो मैं हैरान रह गई।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी स्तब्ध हूं। यह पुरस्कार पाने वाली पहली देशज खिलाड़ी बनना मेरे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार और समाज के लिए बड़ी बात है।’ पुरस्कार का चयन 2021-22 के लिए वोटिंग प्रक्रिया से हुआ। इसके लिए खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया प्रतिनिधियों ने साल भर मतदान किया।

इसकी घोषणा यहां महिला एशेज टेस्ट में लंच के दौरान की गई। वहीं पुरूष वर्ग में स्टार्क ने मिशेल मार्श को एक वोट से पछाड़ा। स्टार्क ने पूरे साल तीनों प्रारूपों में 43 विकेट लिए। उन्होंने कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा कि क्या कहूं। यह बहुत बड़ा सरप्राइज है। पहले जो जीत चुके हैं, उनकी सूची देखने के बाद मैं अभिभूत हूं। बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’

Ashleigh Gardner claims her first Belinda Clark Award!

Deadly  #AusCricketAwards pic.twitter.com/Ec6vW299pm

— Cricket Australia (@CricketAus) January 29, 2022

क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेट पुरस्कार जीतने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि वह एक समय ऐसी स्थिति में थे कि इस खेल को छोड़ने की कगार पर पहुंच गये थे। स्टार्क जिस काबिलियत के तेज गेंदबाज हैं, उसके हिसाब से वह उम्मीदों के अनुरूप विकेट नहीं ले पा रहे थे। वह मैदान पर काफी रन भी लुटा रहे थे। वहीं मैदान के बाहर उनके पिता भी कैंसर से जूझ रहे थे।

फिर भी स्टार्क 2020-21 टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट में बने रहने में सफल रहे। हालांकि इसके बाद कैंसर के कारण अपने पिता को गंवा दिया। स्टार्क ने एलेन बॉर्डर पुरस्कार हासिल करने के बाद 'फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, 'निश्चित रूप से पिछला साल मैदान के अंदर और बाहर बहुत ही मुश्किल रहा।'

उस कठिन दौर के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं शायद उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल रहा था जो मैं खेलना चाहता था और एक समय ऐसा भी था जब मैं शायद बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था।' पर एशेज सीरीज में इंग्लैंड पर 4-0 की जीत के दौरान वह टीम के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे।स्टार्क सभी पांचों एशेज टेस्ट खेले और उन्होंने 19 विकेट झटके।

स्टार्क को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी चुना गया। उनसे पहले पिछले 22 साल में यह पुरस्कार पाने वाले तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार तीसरी बार मिला। मार्श को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने 21 वनडे में 627 रन बनाए।

उन्हें 53 वोट मिले जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 29 और एश्टोन एगर को 26 वोट मिले। बेथ मूनी को लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। ट्रेविस हेड को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने एशेज श्रृंखला में दो शतक लगाए थे। वह सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर भी बने।

ALSO READ: Under 19 वनडे विश्वकप के क्वार्टरफाइनल से पहले भारत को लगा झटका, ऑलराउंडर हुआ बाहर

मिचेल स्टार्क के अब तक की करियर की बात करें तो 66 टेस्ट मैचों में वह 274 विकेट ले चुके हैं। गुलाबी गेंद से हुए टेस्ट मैचों में 50 विकेट लेने वाले वह दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं।

वहीं वनडे में 99 मैच खेलने वाले स्टार्क 195 विकेट चटका चुके हैं। वहीं टी-20 में वह 48 मैचों में 60 विकेट ले चुके हैं।

2022 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड विनर्स लिस्ट

बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड: एशले गार्डनर (54 वोट)
एलेन बॉर्डर मेडल: मिशेल स्टार्क (107 वोट)
मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: ट्रैविस हेड (12 वोट)
महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: एलिसा हिली (13 वोट)
मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: मिशेल स्टार्क (15 वोट)
महिला टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी (13 वोट)
मेंस T20 प्लेयर ऑफ द ईयर: मिशेल मार्श (53 वोट)
महिला घरेूल खिलाड़ी ऑफ द ईयर: एलिस विलानी
हॉल ऑफ फेम: जस्टिन लैंगर, रायली थॉम्पसन

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी