विश्वकप में इन युवा खिलाड़ियों से है मिताली राज को उम्मीद, दी यह सलाह

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (13:00 IST)
क्राइस्टचर्च:भारतीय कप्तान मिताली राज का मानना है कि शेफाली वर्मा और रिचा घोष जैसी युवा खिलाड़ियों ने दिखाया है कि उनमें शीर्ष स्तर पर चुनौती पेश करने की क्षमता है और पिछली कुछ श्रृंखलाओं से अगले महीने होने वाले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले टीम को अपना संयोजन तैयार करने में मदद मिली है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखलाओं में कुछ नई प्रतिभाओं को आजमाया। विश्व कप न्यूजीलैंड में चार मार्च से शुरू होगा।
Koo App
 Drop a  if you wish to see Mithali Raj raise her bat in every clash of the ICC #CWC22!  #Mission2022 #WomensWorldCup #WomenInBlue - Star Sports India (@StarSportsIndia) 26 Feb 2022
कप्तानों की मीडिया कांफ्रेंस के दूसरे दिन मिताली ने कहा, ‘‘हमने टीम में कुछ युवा प्रतिभाओं को आजमाया और उनमें से अधिकतर ने दिखाया कि उनमें इस स्तर पर खेलने की क्षमता है। इनमें रिचा, शेफाली जैसी खिलाड़ी शमिल हैं, हमारे पास तेज गेंदबाजों में मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी को काफी मैच खेलने को मिले हैं और इन श्रृंखलाओं से कप्तान के रूप में मुझे काफी मदद मिली कि वे टीम के संयोजन में कहां फिट बैठती हैं।’’

अनुभवी बल्लेबाज मिताली ने कहा कि प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पिछले टूर्नामेंट से कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कोर समूह का हिस्सा हैं। उनमें से अधिकतर, यहां तक कि हाल में टीम में जगह बनाने वाली युवा खिलाड़ियों को भी लीग में खेलने का मौका मिला है। यह उन्हें द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से अलग अनुभव देता है।’’

मिताली ने कहा, ‘‘जब आप बड़ी प्रतियोगिताओं में उतरते हो तो सिर्फ युवा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अनुभव पर भी निर्भर करते हो। दोनों को एक साथ लाना अच्छा मिश्रण है।’’
Koo App
The women’s World Cup starts in exactly a week from now. Captains from the 8 teams can be seen in this photo opportunity. Since the last World Cup in 2017, the profile of the women’s game has grown tremendously. This tournament will surely build on that momentum! #cricketonkoo - Gaurav Kalra (@GK75) 24 Feb 2022
रिकॉर्ड छठे आईसीसी विश्व कप में खेलने जा रही मिताली ने कहा कि वह अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहती हैं।उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मेरी बात है तो मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मैं विश्व कप में इस फॉर्म को जारी रखना चाहती हूं।’’

भारतीय कप्तान ने कहा कि विश्व कप में पहली बार खेलने जा रही खिलाड़ियों को उन्होंने सलाह दी है कि वे दबाव नहीं लें और बड़े मंच पर खेलने का लुत्फ उठाएं।भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी