पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज ने कप्तानों को सौंपी कैप, टॉस जीतकर बैटिंग करेगा ऑस्ट्रेलिया

गुरुवार, 9 मार्च 2023 (09:36 IST)
अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
 
टॉस के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज भी स्टेडियम में मौजूद थे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपनी-अपनी टीमों के कप्तानों को कैप दी और फोटो भी खिचवाए। पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज आज एक साथ स्टेडियम में मैच भी देखेंगे।
 
भारत ने एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
 
भारत 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। अगर टीम इंडिया अहमदाबाद में टेस्ट जीत जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के फाइनल में पहुंच जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी