वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराकर टी-20 में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा पाक ने, दर्ज की साल की 18वीं जीत
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (15:00 IST)
कराची: सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (78) और मध्य क्रम के बल्लेबाज हैदर अली (68) के विस्फोटक अर्धशतकों और गेंदबाजाें की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने सोमवार को कराची में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्ट इंडीज को 63 रन से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान पाकिस्तान ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
यही नहीं यह जीत इस साल पाकिस्तान की 18वीं टी-20 जीत है। पाकिस्तान ने इससे पहले टी-20 विश्वकप में भी 5 मैच लगातार जीते थे हालांकि उसे ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
दिलचस्प बात यह है कि इस जीत से पाकिस्तान ने साल 2018 में बनाया रिकॉर्ड ही तोड़ा है। साल 2018 में पाकिस्तान ने 17 टी-20 मैचों को जीता था।
Most T20I wins in a calendar year:-
(major teams)
18: Pakistan (2021)*
17: Pakistan (2018)
15: India (2016)
15: South Africa (2021)*
14: India (2018)#PAKvWI
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज की विस्फोटक पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवा कर स्कोरबोर्ड पर 200 रन का विशाल स्काेर लगाने में कामयाब रहा। जवाब में मेहमान टीम वेस्ट इंडीज 19 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से रिजवान और हैदर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 10 चौकों की मदद से 52 गेंदाें पर 78 और छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत 39 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं नवाज ने भी अंत में तीन चौके और दो छक्के जड़ कर 10 गेंदों पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। आतिशी एवं अर्धशतकीय पारी के लिए हैदर अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आक्रामक बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और वेस्ट इंडीज को उसके आक्रामक स्वभाव अनुसार खेलने का कोई मौका नहीं दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर सबसे घातक रहे। उन्होंने चार ओवर में चार विकेट चटकाए। इसके अलावा टीम की स्पिन गेंदबाजी की रीढ़ शादाब खान ने किफायती और सफल गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल लिए।
वेस्ट इंडीज का गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। अकील हुसैन, ओशेन थॉमस, डॉमिनिक ड्रेक्स और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया।दोनों टीमों के बीच कराची में ही आज शाम साढ़े छह बजे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा।