79 की उम्र में बल्लेबाजी कर रहे हैं मोहम्मद कैफ के पिता, वीडियो हुआ वायरल

WD Sports Desk

सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (13:50 IST)
अंडर 19 विश्वकप विजेता कप्तान मोहम्मद कैफ अपने जमाने में चुस्त फील्डर माने जाते थे। इसका कारण था उनकी फिटनेस। उन्होंने प्वाइंट और कवर्स में इस कारण तैनात रखा जाता था। इसके अलावा उन्होंने मिड ऑफ मिड ऑन पर भी अपनी चपलता दिखाई है।

साल 2004 में भारत बनाम पाकिस्तान के नजदीकी मैच में शोएब मलिक के खिलाफ दौड़ता हुआ कैच जिसने भारत को मैच में दुबारा लाया कौन भूल सकता है। बल्लेबाजी में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा तो नहीं रहा लेकिन उन्होंने कुछ यादगार पारियां जरूर खेली।

79 की उम्र में बैटिंग करते दिखे मोहम्मद कैफ के पिता, पूर्व खिलाड़ी ने शेयर किया वीडियो

कैफ ने वीडियो के साथ लिखा, ये है राज मेरी फिटनेस का राज. मेरे पिताजी 79 की उम्र में भी बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं और अब भी अच्छा टच दिखा रहे हैं. यह हमारे जींस में है. इलाहाबाद में लोग अब… pic.twitter.com/p1zkSIxWF5

— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) September 2, 2024
मोहम्मद कैफ ने हाल ही में एक वीडियो में उनकी फिटनेस का राज बताया। उन्होंने नेट सत्र में अपने पिता को गेंदबाजी की। कैफ ने कहा कि उनके पिता की फिटनेस अभी भी बहुत अच्छी है और वह नेट में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। दरअसल बेहतरीन फिटनेस उनके Genes में है क्योंकि वह इलाहबादी है। अब भी इलाहबाद में तारीफ भाई, कैफ के पिता के छक्कों की बात करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी