शमी तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को श्रीलंका की दूसरी पारी में बेहद तेज गति के साथ खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे। पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर अपनी एक बाउंसर से उन्होंने सदीरा समरविक्रमा का विकेट भी लिया। उनकी तेज बाउंसर सदीरा के दस्तानों को छूती हुई गली में अजिंक्य रहाणे के हाथों में चली गई।
इस विकेट को लेने के बाद शमी अपने रनर पर अचानक लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए और अपने दोनों हाथ घुटनों पर रखकर झूक गए। ऐसा लग रहा था कि मानो वे उल्टी कर रहे हों। बाउंड्री से उनके पास टॉवेल और पानी लाया गया। शमी ने पानी से अपना मुंह साफ किया और ओवर की बची हुई एक गेंद पूरी की। शमी फिर आठवें ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए और 12वें ओवर में मैदान पर वापस लौटे।