प्रदूषण से यातायात पुलिस परेशान, डॉक्टरों ने दी यह सलाह...

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (12:24 IST)
नई दिल्ली। डॉक्टरों ने दिल्ली यातायात पुलिस के जवानों को एक स्वस्थ जीवन शैली और वर्तमान मौसम परिस्थितियों को देखते हुए ड्यूटी के दौरान प्रदूषण मास्क लगाने की सलाह दी है।
 
तीन दिवसीय एक स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के बाद जारी एक बयान में पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिसकर्मियों को खराब मौसम परिस्थितियों, धूल, प्रदूषण, गर्मी और सर्दी का सामना करना पड़ता है। इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
 
इसमें बताया गया है कि शिविर में रोजाना करीब 500 जवानों की अलग-अलग तरह की चिकित्सकीय जांच की जाएगी। कल 516 जवानों की फेफड़े संबंधी और बोन डेनसिटी सहित अन्य चीजों की जांच की गई।
 
डॉक्टरों ने महसूस किया कि पुलिस के कई जवान काम संबंधी तनाव से ग्रस्त हैं और कई अन्य जवान तनाव और श्वसन समस्याओं सहित कम बोन डेनसिटी (हड्डियों की कमजोरी) से पीड़ित हैं।
 
इसमें बताया गया है कि यातायात पुलिस के जवानों को ड्यूटी के दौरान प्रदूषण मास्क लगाने, प्रणायाम करने, अनुलोम-विलोम करने, ध्यान का प्रयास करने और स्वास्थ्यकर भोजन लेने की सलाह दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी