दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

WD Sports Desk

सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (17:06 IST)
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज दर्द में होने के बाद बावजूद गेंदबाजी कर रहे है।बुमराह ने ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने पर सिराज की तारीफ की।

सिराज ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 23.2 ओवर में दो विकेट लिये। बुमराह ने कहा कि सिराज ने दर्द में होने के बावजूद टीम का साथ दिया। बुमराह ने इस मैच में एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 76 रन देकर छह विकेट लिये।

बुमराह ने मैच के तीसरे दिन कहा, ‘‘ हमने इस बारे में बात की है। यह बातचीत हालांकि यहां (ब्रिसबेन) आने से पहले हुई थी। वह पर्थ (पहले टेस्ट) और फिर पिछले मैच में वह बहुत अच्छी स्थिति में था।’’


ALSO READ: 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड मेरे नाम, बुमराह का PC में मजेदार जवाब (Video)

उन्होंने कहा, ‘‘ वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसने कुछ विकेट भी लिए है। इस मैच में भी मैच उसे श्रेय देन चाहूंगा क्योंकि उसने दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी क्योंकि उसे पता है कि वह अगर ड्रेसिंग रूम में चला गया और गेंदबाजी नहीं की तो इससे टीम की मुश्किलें बढ़ जायेंगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उसके पास जज्बा है और वह संघर्ष करना पसंद करता है।’’

सिराज ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 37 वें ओवर में दूसरा गेंद डालने के बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया और फिर बाहर चले गये। आकाशदीप ने इस ओवर को पूरा किया।

वह हालांकि थोड़ी देर के बाद मैदान पर वापस आ गये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पैट कमिंस और नाथन लियोन के विकेट लिये।बुमराह ने इस 30 साल के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वह मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता है। (भाषा)


ALSO READ: विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी