मोहम्मद शमी ने कहा Merry Christmas तो धर्म विशेष के कट्टर लोगों ने कहा, 'हराम है यह'

सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (18:01 IST)
चोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने  कल मैरी क्रिसमस क्या कहा तो धर्म विशेष के कट्टवादी लोगों ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर हमला ही कर दिया।

मोहम्मद शमी ने अपने  इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्रिसमस  ट्री के साथ अपनी फोटो अपलोड की थी। इसके बाद ज्यादातर कट्टरवादियों ने कमेंट किए। यह हराम है, यह कुुफ्र है, यह शिक्र है, शर्म करो तुम मुसलमान हो। हैरत वाली बात यह है कि इस खबर को कई वेबसाइट ने छापने लायक ही नहीं समझा।  

यह एक ट्विटर अकाउंट अंशुल सक्सेना ने जानकारी स्नैपशॉट्स के माध्यम से साझा की।

Now, radicals targeted Indian cricket player Mohammed Shami for wishing people Christmas on Instagram.

Radicals called his act 'haram'. pic.twitter.com/RbMaoU0tFH

— Anshul Saxena (@AskAnshul) December 26, 2022

शमी हैं अपने करियर की सांझ में

मोहम्मद शमी को टी-20 विश्वकप में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल  किया गया था। लेकिन हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह चोट के चलते बाहर हो गए। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 60 मैच खेलकर 216 विकेट लिए हैं। वहीं सफेद गेंद की क्रिकेट में भी वह प्रभावी रहे हैं। उन्होंने 82 वनडे में 152 तो 23 टी-20 में 24 विकेट लिए हैं। उनके नाम एक हैट्रिक भी मौजूद है जो अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे विश्वकप 2019 में आई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी