धोनी इसके साथ ही पोकरस्टार्स के ताजा अभियान ‘आईएम इन’ से भी जुडेंगे। आईएम इन अभियान पोकरस्टार्स और इसे खेलने वाले लोगों को प्रेरित करने के लिए है, जो हमेशा एक-दूसरे को चुनौती देते हैं और नए अनुभवों के साथ नए कौशल सीखते हैं।
धोनी ने कहा, पोकरस्टार्स परिवार के साथ जुड़कर उत्साहित हूं। इसका रोमांच, उत्साह, दबाव और इसकी प्रतिस्पर्धा जैसी कुछ समानताएं हैं जिन्हें मैं पोकर और क्रिकेट के बीच आकर्षित कर सकता हूं। पिछले कुछ वर्षों में लोगों की मानसिकता में ऑनलाइन पोकर को लेकर बदलाव आय़ा है।
उन्होंने कहा, पोकर में अन्य खेलों की तरह कौशल की जरुरत पड़ती है, जहां खिलाड़ी को रणनीति बनाकर जिम्मेदारी से खेलना होता है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन निश्चित रूप से इसे एक ऐसे खेल के रूप में पहचाना जा रहा है जो मज़ेदार है और सीखने में भी तेज़ है।