गत वर्ष दिसंबर माह में भी पंत ने 1 टेस्ट में किसी विकेटकीपर के सर्वाधिक कैच का विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जब एडिलेड में उन्होंने 11 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कैच लपकर कर उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखलाया था।
ALSO READ: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी ने की कश्मीर में गश्त और गार्ड ड्यूटी
बल्लेबाजी को लेकर पंत सवालों के घेरे में : उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए तो बखूबी नाम कमा रहे हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने कुछ खास कमाल नहीं किया जिसके कारण उनको सवालों के घेरे में खड़ा किया जा सकता है। पंत ने अभी तक के इस पूरे दौरे में अपने बल्ले से 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 58 रन ही निकाले हैं, वहीं सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज में भी पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।