खबरें तो यह भी आ रही हैं धोनी क्रिकेट को अलविदा कहकर राजनीति के पिच पर अपनी नई पारी का भी आगामी लोकसभा चुनाव में आगाज कर सकते हैं। हालांकि यह फिलहाल अनुमान भर हैं, लेकिन टी-20 में धोनी को आराम देने से कहीं न कहीं इन अटकलों को और हवा मिल रही है।
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शुक्रवार को देर रात हुई बैठक में यह फैसला लिया। समिति ने कहा कि 2007 विश्वकप विजेता कप्तान धोनी को आराम दिया गया है और भारत दूसरे विकेटकीपर के विकल्प पर विचार कर रहा है। यह पूछने पर कि क्या टी-20 में धोनी का करियर खत्म हो गया है, प्रसाद ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम दूसरे विकेटकीपर को भी आजमाना चाहते हैं।
मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में जगह दी गई है, जबकि ईशांत शर्मा की भी वापसी हुई है। रोहित को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं पंत के साथ पार्थिव पटेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में रखा गया है।