मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया

WD Sports Desk

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (23:47 IST)
MIvsSRH मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कम स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।जैक्स ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटकने के बाद 26 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 36 रन की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच का सही आकलन किया और इसी के अनुकूल ढलते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मुश्किल पिच पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन ही बना सके।

पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर सत्र की तीसरी जीत हासिल की। सनराइजर्स हैदराबाद दो जीत से तालिका में नौंवे स्थान पर है और अब उसे क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए बचे हुए सात में से छह में जीत दर्ज करनी होगी।

मुंबई को रोहित शर्मा (26 रन, तीन छक्के) और रेयान रिकलटन ने अच्छी शुरूआत कराते हुए 23 गेंद में 32 रन जोड़ दिए।

रोहित के आउट होने के बाद जैक्स ने रिकलटन का अच्छा साथ निभाया। पर रिकलटन 31 रन बनाकर आउट हो गए जिसमें पांच चौके जड़े थे।जैक्स और सूर्यकुमार यादव (26 रन, दो चौके, दो छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 52 रन की भागीदारी की।

कप्तान हार्दिक पंड्या नौ गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 21 रन पर पहुंचे। उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा के नाबाद 21 रन से टीम लक्ष्य तक पहुंची।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को विकेट के अनुकूल ढलने में संघर्ष करना पड़ा।सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी में देर से लय हासिल की। टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 57 रन बनाकर अंत में स्कोर में इजाफा किया।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सटीक योजना बनाई जिसमें जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका। ट्रेंट बोल्ट ने फिर से अपनी यॉर्कर गेंद का फायदा उठाते हुए चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट झटका जबकि विल जैक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।

सनराइजर्स हैदराबाद को शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में सात चौकों की मदद से 40 रन बनाए।

 for the

A complete all-round performance from Will Jacks earns him a well deserved Player of the Match award

Scorecard  https://t.co/8baZ67Y5A2#TATAIPL | #MIvSRH | @mipaltan pic.twitter.com/s10ej494Rv

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
पर पहले ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जीवनदान मिला। अभिषेक का कैच पहली ही गेंद पर जैक्स ने छोड़ दिया जबकि चौथी गेंद पर कर्ण शर्मा भी ट्रैविस हेड का कैच लपकने में विफल रहे।

अभिषेक ने पांचवें ओवर में चाहर की गेंदों पर तीन चौके जड़े, लेकिन वह लय में नहीं दिखे।आठवें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक राज अंगद बावा ने अभिषेक का कैच लपक लिया। तभी यह स्पष्ट हो गया था कि सनराइजर्स हैदराबाद को इस विकेट पर प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना होगा।

जैक्स ने इसके बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ईशान किशन का महत्वपूर्ण विकेट लिया जो मात्र दो रन पर स्टंप आउट हो गए।

दूसरे छोर पर हेड खुलकर खेलने की पूरी कोशिश करने के बावजूद भी रन नहीं बना पाए।हेड 10वें ओवर में पंड्या की नो बॉल पर कैच आउट होने के बावजूद इसका फायदा उठाने में विफल रहे और 29 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए।

मुंबई इंडियंस ने इतना दबदबा बनाया हुआ था कि मैच का पहला छक्का 18वें ओवर में लगा जो सनराइजर्स की पारी का सबसे बेहतरीन ओवर रहा। इसमें हेनरिक क्लासेन (28 गेंद में 37 रन, तीन चौके और दो छकके) ने 21 रन बनाये जिससे चाहर (चार ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट नहीं) के आंकड़े को खराब कर दिया।

अंतिम ओवर में अनिकेत वर्मा ने पंड्या पर दो छक्के लगाए और पैट कमिंस ने एक छक्का लगाकर 22 रन बटोरे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी