MIvsSRH मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 33वें मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया।
आज यहां मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद हार्दिक ने कहा इस फैसले का ओस से बहुत लेना-देना है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और वे टॉस हारने को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।(एजेंसी)