MIvsGTइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने शनिवार को टॉस जीत कर मेजबान गुजरात टाइटंस (जीटी) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।मुबंई ने विल जैक्स के स्थान पर स्पिनर मुजीब उर रहमान को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही ठहराते हुये कहा “ हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। इसका साधारण कारण यह है कि हमें नहीं पता कि पिच कैसा खेलेगा, और साथ ही ओस का भी असर होगा। पिछले साल हम काली मिट्टी पर खेले थे, इसके अलावा हम हमेशा लाल मिट्टी पर खेलते हैं। पिछले साल हमारे पास मैच था लेकिन हम उसे खत्म नहीं कर पाए। तैयारी शानदार रही है। लड़के उत्साहित हैं और हम एक-दूसरे का साथ देते हैं। एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं।”