दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर जुर्माना, मैच अधिकारी से हुई झड़प

WD Sports Desk

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (16:00 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा किया गया है।बुधवार को खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा था जिसमें दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी।

आईपीएल के बयान के अनुसार, ‘‘भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल आचार संहिता के खेल भावना से विपरीत आचरण करने से संबंधित अनुच्छेद 2.20 के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है। मुनाफ ने मैच रेफरी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है। ’’

Munaf Patel admitted to a Level 1 offence under Article 2.20 of the IPL Code of Conduct, which pertains to conduct that is contrary to the spirit of the game.

The incident occurred during the DCvRR match at Arun Jaitley Stadium, Delhi, where Patel clashed with the fourth umpire… pic.twitter.com/PR4AHsepea

— CricTracker (@Cricketracker) April 17, 2025
बयान में यह नहीं बताया गया है कि मुनाफ ने क्या गलती की थी लेकिन माना जा रहा है कि एक मैच अधिकारी के साथ बहस करने के कारण उन्हें दंडित किया गया है। मुनाफ संदेश देने के लिए अपने एक खिलाड़ी को मैदान में भेजना चाहते थे लेकिन मैच अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।यह पहली बार है जब इस सत्र में कोच पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इससे पहले कुछ खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों पर जुर्माना लगाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी