RRvsDC राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 32वें मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
सैमसन ने कहा कि पिच पहले गेंदबाजी करने के लिए अच्छी लग रही है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाएगी। उन्होंने कहा कि आज टीम में कोई बदलाव नहीं हैं।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि ओस के कारण वे भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। उन्होंने कहा कि वे पहले बल्लेबाजी करने के लिए भी तैयार हैं।(एजेंसी)