मौजूदा सीरीज में भारत के तीनों ही सलामी बल्लेबाज विजय, शिखर धवन और लोकेश राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और ऐसी परिस्थिति में तीसरे टेस्ट में तीनों सलामी बल्लेबाजों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। शिखर और राहुल ने कोलकाता टेस्ट में दूसरी पारी में क्रमश: 94 और 79 रन बनाए थे लेकिन विजय ने नागपुर टेस्ट में 128 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
विजय ने कहा कि मैदान के बाहर हम तीनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है जिससे चीजें आसान हो जाती है। हालांकि मेरा मानना है कि जो बल्लेबाज नियमित खेल रहा हो और बाहर हो जाए, वह थोड़ा अस्थिर हो जाता है। बेशक, मैदान के बाद हम तीनों के बीच मैदान के बाहर अच्छे रिश्ते हैं और आगामी सीरीज तथा भविष्य में हमें अच्छा प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलेगी।
यह पूछने पर कि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगर उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाता है तो? उन्होंने कहा कि हम इसे सहज रखते हैं और मजे करते हैं। इस बारे में खुलकर बात करते हैं और अपने अंदर चीजों को रखने की तरह इस पर बात करते हैं जिससे कि बाकी लोगों को पता चले कि हम क्या महसूस कर रहे हैं। (वार्ता)