पंजाब में है सरफराज के भाई मुशीर, पोंटिंग और श्रेय्यस से ले ली है ट्रेनिंग (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 25 मार्च 2025 (16:42 IST)
कार दुर्घटना की चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद युवा खिलाड़ी मुशीर खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी के साथ अपनी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से मिली सीख को मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।

मुंबई के 20 वर्षीय हरफनमौला मुशीर पिछले साल सितंबर में एक कार दुर्घटना के बाद शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए जाते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी और उनके गर्दन में फ्रैक्चर हो गया था।

इस चोट से पूरी तरह से उबर चुके मुशीर आईपीएल में अपना प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार है।मुशीर ने ‘PTI (भाषा) -वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं पिछले साल (2023-24) श्रेयस भाई के साथ रणजी ट्रॉफी में था, तो यह पहली बार था जब मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था।’’

VIDEO | IPL 2025: Punjab Kings player Musheer Khan credits captain Shreyas Iyer and coach Ricky Ponting for shaping his mindset. Here's what he said:

"When I was in the Ranji Trophy with Shreyas Bhai last year, it was the first time I met him up close. When I observed him, his… pic.twitter.com/BXdvksbcmr

— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें देखा उनका रवैया और आत्मविश्वास का स्तर बहुत ऊंचा था। वह बहुत सकारात्मक हैं और मैंने उन्हें कभी नकारात्मक बातें करते नहीं देखा। मैंने उनसे पावर-हिटिंग के बारे में भी बात की और उन्होंने मुझे कुछ ऐसी बातें बताई जो मैं बल्लेबाजी करते समय ध्यान में रखता हूं।’’

इस युवा हरफनमौला ने ऑस्ट्रेलिया के महान पोंटिंग से भी बल्लेबाजी के गुर सीखे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले हम रिकी सर के साथ बहुत मजे कर रहे हैं। जैसा कि मैंने आपको अय्यर भाई के बारे में बताया, वह भी वैसे ही हैं। उनका रवैया उनके बोलने का तरीका और उनकी मानसिकता सभी अविश्वसनीय हैं। मैंने उनसे बल्लेबाजी के बारे में बहुत बात की है। उनका पुल शॉट बहुत अच्छा था इसलिए मैंने उनसे इसके बारे में पूछा और उन्होंने कुछ जानकारी साझा की।’’

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी मुशीर के आदर्श खिलाड़ी है। वह मैदान पर उनकी तरह प्रदर्शन करना चाहते है।उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में मेरे मुख्य आदर्श डेनियल विटोरी और बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर हैं।’’

दायें हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के गेंदबाज मुशीर ने कहा, ‘‘मैं प्रक्रिया पर बहुत ध्यान देने की कोशिश करता हूं। मैं अपने आदर्श खिलाड़ियों से सीखने और उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूं... मुझे नहीं पता कि मैं कभी उनके जैसा बन पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं अपने खेल में थोड़ा उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूं।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी