ऋषभ पंत लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी के साथ दस गेंद तक ही टिक सके लेकिन मुशीर खान के नाबाद शतक ने भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय दलीप ट्रॉफी मैच के पहले दिन भारत बी को सात विकेट पर 202 रन तक पहुंचाया।
19 वर्ष के मुशीर ने 227 गेंद में नाबाद 105 रन बनाये जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं नवदीप सैनी ने नाबाद 29 रन की पारी खेली । दोनों ने आठवें विकेट के लिये 108 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला। एक समय भारत बी के सात विकेट 94 रन पर गिर गए थे ।
मुशीर 14वें ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे थे। ईश्वरन ने आवेश खान की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाया और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
पहली बार दलीप ट्रॉफी खेल रहे मुशीर ने विकेट से मिल रही उछाल का बखूबी सामना करते हुए संयम के साथ खेला। उन्होंने तनुष कोटियान को दो छक्के भी लगाये । मुशीर को 69 के स्कोर पर आवेश ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया था।
अंडर 19 विश्व कप और रणजी सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुशीर ने अपना शतक कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया।इससे पहले दिसंबर 2022 के बाद लाल गेंद का पहला मैच खेल रहे पंत गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आकाश दीप की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे। यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंद में 30 रन बनाये लेकिन वह खलील अहमद की गेंद पर शाश्वत कुमार को कैच देकर लौटे। (भाषा)