न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र अपने घर बेंगलुरु में भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने को तैयार

WD Sports Desk
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (11:25 IST)
India vs New Zealand 1st Test : न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र बुधवार को जब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनके साथ ‘घरेलू मैदान’ का सुखद अहसास होगा।
 
आखिरकार उनके परिवार की जड़ें बेंगलुरू में मजबूती से जमी हुई हैं।
 
रविंद्र के माता-पिता रवि कृष्णमूर्ति और दीपा शहर से हैं जबकि उनके दादा प्रसिद्ध शिक्षाविद् टी. बालकृष्ण अडिगा और दादी पूर्णिमा अब भी यहीं रहते हैं।
 
रविंद्र ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच खेलना कुछ अलग होता है। आप यहां पांच दिनों के लिए आते हैं और यह एक परंपरा है, टेस्ट क्रिकेट सर्वोच्च है। मुझे लगता है कि पारिवारिक जुड़ाव के कारण यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।’’
 
रविंद्र के पिता रवि अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने के लिए वेलिंगटन से उस शहर में आए हैं जहां उन्होंने अपने शुरुआती साल बिताए और क्लब क्रिकेट खेला।
 
रविंद्र ने कहा, ‘‘दर्शकों में बहुत से लोग होंगे और मुझे पता है कि पिताजी भी वहां से देख रहे होंगे। इसलिए आप जानते हैं कि वे क्षण शानदार हैं।’’
 
चौबीस साल के रविंद्र वेलिंगटन में पैदा हुए और वहीं पले-बढ़े उनके अंदर ‘भारतीयता’ अब भी मौजूद है।

<

Test cricket + family 

Hear from Rachin Ravindra on the opportunity to play Test cricket in India and the extra special family connection he has in Bengaluru #INDvNZ #CricketNation pic.twitter.com/4Tvf5ByN2i

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 14, 2024 >

ALSO READ: BCCI का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट से खत्म किया Impact Player Rule

<

Rachin Ravindra said, "I'm very proud of my Indian origin. To be able to play where a lot of my family is based is something special, my dad will be watching me in Bengaluru". pic.twitter.com/TvUoHYWhrX

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वेलिंगटन में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं। आप जानते हैं मैं पूरी तरह से कीवी हूं। इसलिए मेरे लिए यह आश्चर्यजनक है और मुझे अपनी भारतीय विरासत पर बहुत गर्व है और जहां मेरा परिवार रहता है, वहां खेलने में सक्षम होना बहुत खास बात है।’’
 
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह बेंगलुरू में खेल रहे हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था और पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन बनाए थे।
 
इसके बाद वह आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए वह इस मैदान पर लौटे थे। (भाषा) 


ALSO READ: इस खिलाड़ी के दनादन शतक भी तोड़ नहीं पा रहे हैं रोहित-गौतम की नींद

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख