हैमिल्टन। अपने 4 प्रमुख गेंदबाजों के 2-2 विकेटों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को मेहमान वेस्टइंडीज के उसकी पहली पारी में स्टम्प्स तक 215 रनों पर 8 विकेट निकाल लिए।
न्यूजीलैंड की टीम ने अपने शनिवार को के स्कोर 7 विकेट पर 287 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 373 रनों पर ऑलआउट हो गई। लेकिन वेस्टइंडीज ने भी खेल के दूसरे दिन स्टंप्स तक 215 रनों पर अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं। रैमन रीफर 22 और मिगुएल कमिंस 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 158 रन पीछे है जबकि उसके 2 विकेट ही शेष है।
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने 116 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के के सहारे 66, विकेटकीपर शेन डोवरिच ने 45 गेंदों पर 35 और शिमरन हेटमेयर ने 42 गेंदों पर 28 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 34 रनों पर 2 विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 67 रनों पर 2 विकेट, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 40 रनों पर 2 विकेट और नील वेगनर ने 73 रनों पर 2 विकेट लिए।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने शनिवार को के स्कोर 7 विकेट पर 287 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 373 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए जीत रावल ने 84, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 58, कप्तान केन विलियम्सन ने 43, ट्रेंट ने नाबाद 37, टिम साउदी ने 31, विकेटकीपर टॉम ब्लैंडल ने 28 और मिशेल सेंटनर ने 24 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गैबिरल ने 119 रनों पर 4 विकेट, केमार रोच ने 58 रन पर 3 विकेट, मिगुएल कमिंस ने 57 रनों पर 2 विकेट और रीफर ने 36 रनों पर 1 विकेट हासिल किए। (वार्ता)