PAK vs NZ चोटिल फिन एलन और एडम मिल्ने को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।एलन को पीठ में चोट लगी तथा मिल्ने को को प्रशिक्षण के दौरान टखने में चोट लगी है। चयनकर्ताओं ने उनके प्रतिस्थापन के रूप में टॉम ब्लंडेल और अनकैप्ड ऑलराउंडर जैक फॉल्क्स को टीम में बुलाया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, “एलन और फिन की चोटों के कारण रावलपिंडी में अगले सप्ताह शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में भाग नहीं ले पाएंगे। मैदान में उनकी वापसी को लेकर आगामी दिनों में अपडेट दी जाएगी।”न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हमें फिन और एडम दोनों के लिए दुख है, जो दौरे की शुरुआत के करीब चोटों से जूझ रहे हैं। वे पिछले विश्वकप के बाद से टी-20 प्रारूप में हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।”