पहले ही ओवर में अंपायर नितिन मेनन ने रोहित शर्मा को दिए 2 जीवनदान, हुए ट्रोल

बुधवार, 1 मार्च 2023 (14:46 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच मे भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे और मैच की पहली ही गेंद पर उन्हें मैदानी अंपायर, नितिन मेनन द्वारा जीवनदान दिया गया। दरअसल पहले ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद को अपने बल्ले का एज दे बैठे थे, विकेट के पीछे एलेक्स केरी ने कैच किया और ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त अपील भी की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने DRS ना लेने का फैंसला किया।

दूसरी बार रोहित को जीवनदान मिला इसी ओवर की चौथी गेंद पर। इस बार बॉल रोहित शर्मा के पैड पर लगी लेकिन इस बार भी न उनको नितिन मेनन ने आउट करार दिया और न ही स्टीव ने इस बार भी DRS के साथ ऊपर जाने का फैंसला किया। इस तरह रोहित शर्मा को एक ही ओवर में नितिन मेनन के ख़राब फैंसलों की वजह से जीवन दान मिला। हालांकि आज के मैच में लय में न होने के कारण रोहित ज़्यादा देर न टिक पाए और 23 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए।

नितिन मेनन की इस ख़राब अंपायरिंग को देख ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फेन्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट फेन्स भी नाखुश हुएनितिन मेनन पहले ही दिल्ली टेस्ट में  विराट कोहली को गलत आउट करार देने की वजह से चर्चा में थे, अब इनके लगातार ख़राब फैंसलों को देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसक भडक उठे। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी