शेफाली ने बताया श्रीलंका के खिलाफ क्या था भारत का प्लान जिससे हुआ रन रेट सही

WD Sports Desk

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (13:02 IST)
Team India T20 Women's World Cup :   भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कहा कि वह और उनकी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) किसी विशेष प्रकार की गेंदबाजी के लिए मैदान पर पूर्व निर्धारित योजना के साथ मैच में नहीं उतरतीं जिससे उन्हें सफलता हासिल करने में मदद मिली है।
 
इन दोनों ने बुधवार को श्रीलंका पर भारत की 82 रन की शानदार जीत के दौरान 98 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 50 रन की अपनी पारी के दौरान स्पिनरों को निशाना बनाया क्योंकि पहले वह आमतौर पर स्पिनरों को खेलने के लिए शेफाली पर निर्भर रहती थी।
 
शेफाली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जैसा कि आपने कहा कि हमारा संयोजन बहुत अच्छा है। अब हम पहले से तय नहीं रहते। जो भी उस दिन गेंद से बल्ला अच्छी तरह कनेक्ट कर रहा होता है तो हम उसे ज्यादा गेंद खेलने देते हैं।’’

ALSO READ: WI vs BAN : करिश्मा के 4 विकेट, वेस्टइंडीज महिला टीम 8 विकेट से जीती


 
उन्होंने कहा, ‘‘अभी वह स्पिनरों को बहुत अच्छी तरह से हिट कर रही है। इसलिए यह अच्छी बात है। और हम दोनों ही जितना हो सके उतनी अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हैं। टीम के लिए अच्छी पारी बनाना और अच्छा लक्ष्य देने की कोशिश करते हैं। ’’
 
न्यूजीलैंड से मिली हार और पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत ने श्रीलंका को हराकर अपना नेट रन रेट बढ़ा दिया जिससे वह ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी