Ollie Pope बुमराह, अश्विन, जडेजा पर पड़े भारी, बने इंग्लैंड के मसीहा

WD Sports Desk

शनिवार, 27 जनवरी 2024 (16:17 IST)
Ollie Pope century against England IND vs ENG 1st Test : जब इंग्लैंड बैकफुट पर था और जब हर खिलाड़ी भारतीय स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहा था, यहां तक ​​​​कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सामने भी, ओली पोप (Ollie Pope) इंग्लैंड के लिए मसीहा के रूप में आए और पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी को स्थिर किया।

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने हैदराबाद में चल रहे शुरुआती टेस्ट में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। जहां वह अपनी पहली पारी में सिर्फ एक रन बना सके, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने तीन का आंकड़ा छू लिया। पोप की पारी वास्तव में महत्वपूर्ण थी क्योंकि इंग्लैंड दूसरे छोर पर नियमित विकेट खो रहा था।
यह भारत के खिलाफ उनका पहला और कुल 5वां टेस्ट शतक था, अब उनके नाम Ireland, New Zealand, Pakistan, South Africa और India के खिलाफ शतक है। ओली पोप, 2021 में जो रूट (Joe) के बाद भारत में शतक बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं। पोप ने कीपर बेन फॉक्स के साथ मजबूत साझेदारी जारी रखी जिससे मेहमान टीम को दूसरी पारी में बढ़त दिलाने में मदद मिली
2016 के बाद से, पोप अब शतक लगाने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज हैं। 2016 में कीटन जेनिंग्स (Keaton Jennings) और मोईन अली (Moeen Ali) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बाद Joe 2021 में  भारत ले खिलाफ शतक बनाने में कामयाब रहे थे।

ALSO READ: टीम के टॉप बल्लेबाज आयुष बडोनी को होटल में ही रहने को बोला, दिल्ली की टीम को भुगतना पड़ा खामियाजा

2018 से भारत के विरुद्ध दूसरी पारी में शतक
107 Dimuth Karunaratne Bengaluru 2022
100* Ollie Pope Hyderabad 2024
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी