जीत के बाद टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में से 1 अंक कटा

शनिवार, 1 जनवरी 2022 (15:12 IST)
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से शनिवार को भारत पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में उसका अंक भी काटा गया है।

आईसीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा, “ भारतीय टीम के निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंके जाने के मद्देनजर उस पर यह जुर्माना लगाया है। खिलाड़ियों और उनके व्यक्तिगत सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22, जो धीमे ओवर रेट उल्लंघन से संबंधित है, के अनुसार अगर कोई टीम आवंटिम समय में पूरे ओवर फेंकने विफल रहती है ताे उस पर प्रत्येक ओवर के हिसाब से 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है। वहीं आईसीसी डब्ल्यूटीसी की खेल स्थितियों के मुताबिक प्रत्येक ओवर के हिसाब से एक अंक भी काटा जाता है। ”

The #WTC23 standings after India’s win in the first #SAvIND Test  pic.twitter.com/rNyK8GKRgs

— ICC (@ICC) December 30, 2021
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने इससे पहले अगस्त 2021 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर रेट के लिए दो अंक गंवाए थे। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टेस्ट टीम वर्तमान में डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में चार जीत, एक हार और दो ड्रॉ के साथ 63.09 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है।

2023 में होने वाले डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल की दौड़ में ओवर रेट के कारण अंक गंवाना महंगा साबित हो सकता है।
2019-21 के पहले डब्ल्यूटीसी चक्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इस जुर्माने का सामना करना पड़ा था। भारत के ख़िलाफ़ 2020 के मेलबोर्न टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के कारण उन्हें चार अंक गंवाने पड़े थे। इसके चलते वह भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में जगह बनाने से चूक गया था।

डब्ल्यूटीसी की शीर्ष दो टीमें जीते गए अंकों के प्रतिशत से तय होती हैं, और उस मानदंड के आधार पर ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान वर्तमान में 2021-23 अंक तालिका में भारत से ऊपर हैं।

चौथी बार दक्षिण अफ्रीका को उसके ही मांद में दी मात

यह दक्षिण अफ़्रीका में भारतीय टीम के लिए चौथी टेस्ट जीत है। दक्षिण अफ़्रीका में भारत की पिछली तीन टेस्ट जीत में से दो 2006 और 2018 में जोहान्सबर्ग में हुई थीं, जबकि एक और जीत 2010 में डरबन में हुई थी। इससे पहले तीन बार ऐसा हुआ है जब दक्षिण अफ़्रीका की टीम 200 से कम के स्कोर पर अपने होम ग्राउंड पर ऑल आउट हो गई हो। दक्षिण अफ़्रीका को कभी भी सेंचुरियन में एक टेस्ट पारी में 200 से कम के स्कोर पर ऑल आउट नहीं किया गया था।

यह विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आठवीं टेस्ट जीत थी। रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से यह किसी भी कप्तान के लिए सबसे ज़्यादा जीत है। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक कप्तान के तौर पर रिकी पोंटिंग ने 12 में से 8 टेस्ट जीते थे। साल के आखिर में बॉक्सिंग डे टेस्ट में यह भारत की लगातार तीसरी जीत है।

2018 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी और 2020 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था। यह जीत इस साल भारतीय टीम के लिए आठवीं जीत है। संयुक्त रूप से साल 2010 और इस साल भारत ने एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। भारत ने एक साल में सबसे ज़्यादा टेस्ट 2016 में जीते थे।

इस साल यह 12वीं बार था जब भारतीय टीम ने अपने विरोधी टीम को 200 से कम के स्कोर पर टेस्ट क्रिकेट में ऑल आउट कर दिया हो। इससे ज़्यादा बार 1978 में इंग्लैंड ने अपने विरोधियों के टेस्ट क्रिकेट में 13 बार ऑल आउट किया था।

भारत ने 2021 का समापन सेंचुरियन में 113 रन की शानदार जीत के साथ किया और उम्मीद है कि भारतीय टीम इस सिलसिले को नए साल में भी जारी रखेंगे और फ़ाइनल फ़्रंटियर भी फतह करेगी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी