इंग्लैंड की टीम के इकलौते पाकिस्तानी पेसर को मिला भारत की वनडे सीरीज के लिए वीजा

WD Sports Desk

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (18:00 IST)
कोलकाता के एडेन गार्डन में 22 जनवरी से शुरु होने वाले दौरे के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को वीजा मिल गया है।अब साकिब महमूद शुक्रवार को अपनी टीम के साथ कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे। एडेन गार्डन में बुधवार को पहला टी-20 होना है। पाकिस्तानी मूल के महमूद के वीजा में देरी हो रही थी, जिसके कारण वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लगे टीम के अभ्यास शिविर में भाग नहीं ले पाये थे। टीम के अन्य सदस्यों आदिल रशीद और रेहान अहमद को जल्दी ही वीजा मिल गया था।

महमूद को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार जेम्स एंडरसन ने अबु धाबी में चल रहे तेज गेंदबाजी शिविर का हिस्सा बनना था। इस शिविर में जोफ्रा आर्चर, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स और मार्क वुड हिस्सा ले रहे थे। लेकिन भारतीय दूतावास में पासपोर्ट होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए।

Saqib Mahmood has finally received his visa for England's upcoming limited-overs series in India, meaning he will be able to travel with the team to Kolkata on Friday https://t.co/SYgLuPREI0

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 17, 2025
महमूद को 2019 में भी दिक्कत आई थी जब वीजा मिलने में विलंब के कारण उनकी जगह किसी और को भारत दौरे के लिये टीम में शामिल किया गया।पिछले साल आफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से ठीक पहले लंदन लौटना पड़ा क्योंकि उन्हें वीजा लेना था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी