पाकिस्तान और श्रीलंका टेस्ट मैच में आतंकवाद से कहीं ज्यादा भारी पड़ी बारिश

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (23:05 IST)
रावलपिंडी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच में आतंकवाद से कहीं ज्यादा भारी बारिश पड़ रही है। बरसात और खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन सिर्फ 27 मिनट का खेल हो पाया जिसमें 5.2 ओवर डाले गए। श्रीलंकाई टीम पर 2009 में आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

पहले सत्र का खेल पूरी तरह से धुलने के बाद श्रीलंका ने दोपहर में अपनी पारी छह विकेट पर 263 रन से आगे बढ़ायी और 5.2 ओवर का खेल होने के बाद जब उसका स्कोर छह विकेट पर 282 रन हो गया। बारिश और खराब रोशनी के कारण तीन दिन में सिर्फ 91 ओवर का खेल संभव हो पाया है।
 
अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार 3 बजकर 35 मिनट पर दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। उस समय धनजंय डिसिल्वा 87 रन पर खेल रहे थे। वह अपने चौथे टेस्ट शतक से 13 रन दूर है। दिलरूवान परेरा छह रन पर खेल रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी