CAB पर इमरान खान की प्रतिक्रिया से भारत नाराज, दिया करारा जवाब

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (08:41 IST)
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर दी गई प्रतिक्रिया पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने इमरान खान की टिप्पणी के बाद उनको अपना घर देखने की सलाह दी है।
 
रवीश कुमार ने कहा कि मैं भारत के अंदरूनी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के हर अवांछित और अमर्यादित बयान का जवाब नहीं देना चाहता। ऐसे बयान देकर पाकिस्तान खुद अपने यहांं ईशानिंदा के डरावने क़ानून के नाम पर अल्पसंख्यकों के दमन से छुटकारा नहीं पा सकता।
 
उल्लेखनीय है कि इमरान खान ने विधेयक के लोक सभा से पारित होने के बाद ट्विटर पर लिखा था - 'हम भारत के इस विधेयक की सख़्त निंदा करते हैं जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के सारे मानदंडों और पाकिस्तान सरकार के साथ द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करता है। ये आरएसएस के हिंदू राष्ट्र की योजना का हिस्सा है जिसे फासीवादी मोदी सरकार बढ़ा रही है।
 
इस बीच अमेरिका ने भी भारत से अनुरोध किया है कि वह अपने संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखते हुए धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी