PAK vs AUS Test 2018: पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट मैच में रचा इतिहास

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (14:40 IST)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में पा‍क के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपना मुरीद कर एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया हैं।
 
 
अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों से रहा दिया। इस तरह से पाकिस्तान ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
 
पाकिस्तान की ओर से इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कुल 17 विकेट अपने नाम किए। इसकी के साथ अब्बास ने इस सीरीज के दौरान इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड दिया। 
मोहम्मद अब्बास एशियाई तेज गेंदबाजों में औसत के मामले में (कम से कम 50 टेस्ट विकेट) लेकर कई दिग्गजों को पी़छे छोड़ चूके हैं। अब्बास के मौजूदा औसत कि बात की जाए तो इनका 15.16 का औसत है। 2 नंबर पर 22.81 की औसत के साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान हैं। 3 नंबर पर 23.03 की औसत वाले शब्बीर अहमद हैं और 4 नंबर पर 23.56 की औसत के साथ वकार यूनिस हैं। 
 
इस लिस्ट में 5 नंबर पर 23.62 की औसत के साथ पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में भारत, श्रीलंका या बांग्लादेश का कोई तेज गेंदबाज नहीं है। अब्बास का औसत ऐसा है, जिसे पीछे छोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी