पाकिस्तान ने सात विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 'प्लेयर ऑफ द मैच' जमान ने मात्र 42 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। हुसैन तलत ने 30, शोएब मालिक ने 27 और आसिफ अली ने 18 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। एंड्र्यू टाई ने 35 रन पर तीन विकेट और जे रिचर्डसन ने 43 रन पर दो विकेट लिए।