शफीक की ने अपनी 50 रनों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान मोहम्मद रिजवान (37), आगा सलमान (30) और इरफान खान (तीन) रन बनकार आउट हुये। कामरान गुलाम ने 99 गेंदों में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से (103) रनों की शतकीय पारी खेली। उन्हें रिचर्ड एन्गरावा ने आउट किया। तय्यब ताहिर(29) और आमेर जमाल (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।Kamran Ghulam steps up with a brilliant maiden ton to lift Pakistan to 303-6!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 28, 2024
Over to the bowlers after the break ☄️#ZIMvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/0sHRrCnue9