201 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी पारी, अफगानिस्तानी स्पिनर श्रीलंका में छाए

मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (18:36 IST)
एशिया कप से पहले श्रीलंका में अभ्यास करने पहुंची पाकिस्तानी टीम को पहले ही दिन करारा झटका लगा जब अफगानिस्तानी स्पिन गेंदबाजों ने टीम को हबनटोटा में खेले जाने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए और सिर्फ 201 रनों पर ऑलाउट कर दिया।

पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी जरूर की लेकिन उसके बाद टीम लगातार विकेट ही गंवाती रही।यह पहली दफा है जब पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में आलआउट हुई है वहीं यह उनका सबसे कम स्कोर भी है।

Pakistan have been bowled out on 201 runs against Afghanistan. This is Pakistan's lowest ODI total against them batting first and this is also the first time Pakistan have lost all 10 wickets against them. #AFGvPAK pic.twitter.com/ptnGWeczjm

— Farid Khan (@_FaridKhan) August 22, 2023

Afghanistan pacers vs Pakistan: 16 overs, 86 runs, 1 wicket, 5.38rpo.
Afghanistan spinners vs Pakistan: 31.1 overs, 115 runs, 8 wickets, 3.7rpo.

This was on the cards, still decent practice ahead of the Asia Cup and World Cup. Need to get our act together! #AFGvPAK

— Farid Khan (@_FaridKhan) August 22, 2023
पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन ईमाम उल हक ने बनाए जिन्होंने 61 रनों की पारी खेली। वहीं शादाब खान ने भी 39 रनों का योगदान दिया।पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई।

हंबनटोटा की धीमी पिच पर पाकिस्तान के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके, लेकिन इमाम उल हक़ ने 94 गेंद पर दो चौकों के साथ 61 रन की धैर्यवान पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं,

शादाब खान (50 गेंद, 39 रन) और इफ्तिखार अहमद (41 गेंद, 30 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोहम्मद रिज़वान ने 21 जबकि नसीम शाह ने 18 रन का योगदान दिया।

अफगानिस्तान के लिए मुजीबुर रहमान ने तीन विकेट लिए, जबकि राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए। फजलहक फारूकी को एक सफलता हासिल हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी