न्यूजीलैंड को ट्राईसीरीज फाइनल में हराकर पाकिस्तान को मिला टी-20 विश्वकप का बूस्टर डोज
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (12:31 IST)
क्राइस्टचर्च: मोहम्मद नवाज और इफ्तिखार अहमद की उपयोगी पारियों की मदद से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां फाइनल में मेजबान न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर टी20 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला जीती और विश्वकप से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया।
पाकिस्तान ने 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (34) और कप्तान बाबर आजम (15) सहित शान मसूद (19) के विकेट 74 रन तक गंवा दिए थे।
लेकिन नवाज (22 गेंदों पर नाबाद 38 रन), हैदर अली (15 गेंदों पर 31 रन) और इफ्तिखार (14 गेंदों पर नाबाद 25 रन) ने न्यूजीलैंड को हावी नहीं होने दिया और माइकल ब्रेसवेल (14 रन देकर दो विकेट) की किफायती गेंदबाजी के बावजूद स्कोर 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन पर पहुंचा कर टीम को जीत दिलाई। इफ्तिखार ने ब्लेयर टिकनर पर विजयी छक्का लगाया।
इससे पहले न्यूजीलैंड में बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर सात विकेट पर 163 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 29 और मार्क चैपमैन ने 25 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए।विश्वकप की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित किए गए टूर्नामेंट की तीसरी टीम बांग्लादेश थी। विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत से होगा। (भाषा)