पाकिस्तान न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट रोमांचक अंदाज में ड्रॉ हो गया। पाकिस्तान को जब जीत के लिए 15 रन चाहिए थे और न्यूजीलैंड को 1 विकेट तब अंपायर अलीम दार ने साथी मैदानी अंपायर से खराब रोशनी की बात की। इसके बाद पाक बल्लेबाजों की अंतिम जोड़ी नसीम शाह और अबरार खान ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिला लिया। पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ ही था।
सरफराज अहमद (118) और सउद शकील (32) के बीच छठे विकेट के लिये 123 रन की धैर्यपूर्ण और सूझबूझ भरी साझीदारी की मदद से पाकिस्तान ने मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद को न सिर्फ हार के संकट से उबारा बल्कि खेल के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को मैच को रोमांच के चरम तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। यह मैच अंतत: हारजीत के फैसले के बगैर समाप्त हो गया।
नेशनल स्टेडियम पर न्यूजीलैंड की पहली पारी के 449 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाये। 41 रनो की लीड के साथ न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 277 रन बना कर समाप्त घोषित कर दी और मेजबान टीम को जीत के लिये 319 रन का विजय लक्ष्य दिया। जवाब मे पाकिस्तान ने पहले पांच विकेट महज 80 रन पर खो दिये थे जिसके बाद सरफराज और शकील ने क्रीज पर टिक कर न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि एक मजबूत प्लेटफार्म तैयार करते हुये अन्य खिलाड़ियों को जीत की तरफ मैच को ले जाने को प्रोत्साहित किया।