जोहानसबर्ग। पाकिस्तान ने कप्तान सरफराज अहमद की अनुपस्थिति के बावजूद रविवार को यहां तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी की मदद से चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। पाकिस्तान की इस जीत में उस्मान शिवनारी का कातिलाना प्रदर्शन रहा जिन्होंने 6 गेंदों में 4 विकेट झटके।
पाकिस्तान ने 165 रन के लक्ष्य को 31.3 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया। उसके लिए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 71 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली जबकि फखर जमां ने 44 और बाबर आजम ने नाबाद 41 रन बनाए। सरफराज की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्यवाहक कप्तान शोएब मलिक ने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के सही इस्तेमाल से दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया।
कागिसो रबाडा पहली ही गेंद पर शिनवारी का शिकार हुए, पर हैट्रिक गेंद पर ब्यूरान हेंडरिक्स पगबाधा की अपील से बच गए। अगले ओवर में शिनवारी ने फेलुकवायो का विकेट झटका। शादाब खान ने अंतिम बल्लेबाज इमरान ताहिर को आउट किया।