बारिश के कारण 2 दिन पहले ही धुला पाकिस्तान-श्रीलंका मैच, ICC ने पूछा सवाल

रविवार, 29 सितम्बर 2019 (13:07 IST)
कराची। पाकस्तान में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बारिश की वजह से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले मैच रद्द कर दिया गया था। एक बार फिर बारिश की वजह से दोनों देशों के बीच होने वाले दूसरे मैच को एक दिन के लिए टालना पड़ा है। आईसीसी ने इस मैच को लेकर सवाल किया है कि क्या आपने कभी इतनी भारी बारिश के बारे में सुना है जिसने दो दिन पहले ही मैच को धो दिया हो?
 
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं दोनों के बीच खेला जाने वाले दूसरा वनडे मैच भी भारी बारिश के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है। भारी बारिश के कारण मैदान गीला है और रविवार को खेले जाने वाले मैच को सोमवार 30 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया।
 
पीसीबी ने श्रीलंका बोर्ड की सलाह पर यह फैसला किया है। इससे मैदानकर्मियों को मैदान तैयार करने के लिए दो दिन का समय मिलेगा।
 
आईसीसी ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। साथ क्रिकेट की इस संस्था ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या आपने कभी इतनी भारी बारिश के बारे में सुना है जिसने दो दिन पहले ही मैच को धो दिया हो?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी