उन्होंने पत्रकारों से कहा, मैं खुश हूं। यह 10 महीने है लेकिन यह लंबा समय है। मैं नहीं जानता कि आगे क्या होना है। देखते हैं क्या होता है। कैब के अन्य पदों में नरेश ओझा ने उपाध्यक्ष, अभिषेक डालमिया ने सचिव, देबब्रत दास ने संयुक्त सचिव और देबाशीष गांगुली ने कोषाध्यक्ष का पद संभाला।