IPL के दौरान ही खेली जाएगी पाकिस्तान सुपर लीग

WD Sports Desk

शनिवार, 1 मार्च 2025 (12:11 IST)
Pakistan Super League : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां टूर्नामेंट 11 अप्रैल से शुरू होगा जिसका पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें दो एलिमिनेटर और 18 मई को होने वाला फाइनल शामिल है।

ALSO READ: गैर मुस्लिमों को बैन करना, नमाज के लिए कमरे खोजना, रिजवान को लेकर इमाम का चौंकाने वाला खुलासा [VIDEO]

पीएसएल कार्यक्रम की पुष्टि का मतलब है कि इसका आयोजन अधिक आकर्षक और धनाढ्य लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान किया जाएगा। आईपीएल 22 मार्च से 25 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।
 
पीएसएल में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 13 मई को क्वालीफायर एक सहित 11 मैच होंगे। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम प्रत्येक पांच पांच मैचों की मेजबानी करेंगे।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी