कोरोना से निपटने के लिए सरकार के आपात कोष में 50 लाख रुपए देंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर

गुरुवार, 26 मार्च 2020 (15:28 IST)
कराची। पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार के आपात कोष में 50 लाख रुपए देंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने बुधवार को कहा कि इन खिलाड़ियों के अलावा सानियर मैनेजर स्तर तक बोर्ड के कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे। 
 
महाप्रबंधक या उससे ऊंचे पदों पद आसीन अधिकारी दो दिन का वेतन देंगे। मनी ने कहा, ‘पीसीबी यह पैसा इकट्ठा करके सरकार के कोरोना वायरस कोष में देगा।’ 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची स्थित अपना हाई परफार्मेंस सेंटर कोरोना वायरस से निपटने के लिए विशेष अस्पताल बनाने को दे दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी