India vs New Zealand 1st Test : भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को चाय के विश्राम तक यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 438 रन बना लिए।
भारत की कुल बढ़त 82 रन की हो गई है।
बारिश से प्रभावित सत्र में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 150 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शतक से चूक गए। उन्होंने 99 रन का योगदान दिया।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की।
न्यूजीलैंड ने इस सत्र में तीन विकेट झटककर एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की।
टिम साउथी ने सरफराज जबकि विलियम ओराउरकी ने पंत और लोकेश राहुल (12) को चलता किया। (भाषा)
Oh man!! This hurts!! This is the 7th time he got out in 90s