NZ vs SA Final : महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगी परेरा और पोलोसाक

WD Sports Desk

रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (10:25 IST)
Women's T20 World Cup Final :  निमाली परेरा (Nimali Perera) और क्लेयर पोलोसाक (Claire Polosak) को रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले की अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
दोनों पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करेंगी।
 
एना हैरिस तीसरे अंपायर की भूमिका निभायेंगी जबकि जैकलीन विलियम्स चौथे अंपायर की भूमिका में होंगी। जीएस लक्ष्मी को मैच रैफरी नियुक्त किया गया है।
 
परेरा ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल में अंपायरिंग की थी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमीफाइनल में भी वह अंपायर रही थीं।


ALSO READ: NZ vs SA Final : न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप फाइनल से नया चैम्पियन मिलना तय
पोलोसाक बेहद अनुभवी अंपायर हैं। वह 64वें महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करेंगी। वह इस साल शारजाह में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के दौरान तथा दक्षिण अफ्रीका में 2023 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदानी अंपायरिंग टीम का हिस्सा थीं।
 
फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी