उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही हिंदू छात्रों ने एएमयू प्रशासन से एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी। इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि नई परंपरा पढ़ने नहीं देंगे। इधर स्टूडेंट्स का कहना था कि जब यहां रोज़ा इफ़्तार, मोहर्रम से लेकर ओणम तक मनाई जाती है, तो फिर होली क्यों नहीं?