साल 2000 में मिली भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी खिताबी जीत को याद किया न्यूजीलैंड ने (Video)

WD Sports Desk

शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (20:00 IST)
अगर सामने कोई बड़ा लक्ष्य हो तो यह याद दिलाना पड़ता है कि यह काम सालों पहले किया जा चुका है, ताकि इस बार आत्मविश्वास बरकरार रहे। यही सोचकर न्यूजीलैंड ने 25 साल पहले साल 2000 में भारत के खिलाफ नैरोबी में खेली गई चैंपियन्स ट्रॉफी की खिताबी जीत को याद किया। जिसका वीडियो उनके ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया।

इस वीडियो में उस जीत के खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस और बल्लेबाज रोजर टूस ने बताया कि कैसे भारत जैसी सशक्त टीम को वह धीमी विकेट पर 264 रनों पर रोकने में कामयाब रहे थे।साल 2000 में नैरोबी में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट खेला गया था। फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड थी और कीवी टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा था और स्वयं कप्तान गांगुली के बल्ले से 117 रनों की पारी देखने को मिली थी लेकिन भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य को नहीं बचा सके और न्यूजीलैंड चैंपियन बनकर सामने आया।

25 years on, same stage, same opposition.

Ahead of Sunday's @ICC Champions Trophy Final against India in Dubai, we look back on the story of the 2000 ICC KnockOut Trophy Final in Nairobi, Kenya #ChampionsTrophy #CricketNation pic.twitter.com/NeHmlC7Gnw

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 7, 2025
साल 2000 की चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंंने अकेले दम पर भारत से मैच छीन लिया था और यह यादगार पारी उनके करियर की सबसे बड़ी पारियों में गिनी जाती है।इस मैच में भारत एक समय 141 रन पर कोई भी विकेट ना गंवा कर मजबूत स्थिति में था लेकिन सचिन और द्रविड़ के रन आउट होने के बाद कप्तान गांगुली का शतक भारत को 264 रनों तक ही पहुंचा पाया।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कीवी ने अपना उपरी और मध्य क्रम 132 रनों पर गंवा दिया। लेकिन उसके बाद क्रिस क्रेन्स और क्रिस हैरिस की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों पर टिकने के बाद लगातार प्रहार किया और टीम को पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जिताई।

वेबदुनिया पर पढ़ें